शहरीकरण में रंगा हुआ
सारे रिश्ते मरा हुआ
सौदा है अब रिश्ते सभी
अपने /पराये खोता हुआ
तार्किक बातें करते हैं
समेटते हैं जिससे फायदा हुआ
सियासत घूस गई है गांवों में
बात-बात पे झगड़ा हुआ
लाज़मी है उसे अपनाएंगे
जिन रिश्तों से फायदा हुआ
राज की बात बताता हूँ
हर शख्स यहाँ अकेला हुआ
0 टिप्पणियाँ