He-is-thinking-how-to-kill-me-ghazal-in-Hindi
(१)
बेफिजूल है यूं लड़ना छोड़ दे
हो सके तो नफरतों की दीवार तोड़ दें
मान लो दो दिन की जिंदगी है
फिर क्यों तू जीना छोड़ दें
तुमने नफ़रत पाली है सीने में
हमने प्रेम पाने की ज़िद छोड़ दें
तुम सुधर जाओगे ये मुश्किल है
इसलिए हमसे भी भरोसा छोड़ दें
(२)
वो सोच रहा है मुझे कैसे मारा जाय
और इल्ज़ाम मेरे सर पे ही डाला जाय !!!
He-is-thinking-how-to-kill-me-ghazal-in-Hindi
वो लड़ते हैं अपने लिए
लेकिन कहते हैं मेरे लिए
ऐसे कैसे उस पर एतबार होगा
जो जीते हैं अपने लिए !!!!
वो मर कर भी नहीं पछताएगा
जो हर किसी के बातों में आएगा
उसने कभी जीना नहीं सीखा है
पहला क़दम रखा और मारा जाएगा !!!
पीड़ित सभी है
सबके लिए दुनिया मतलबी
इसलिए लिखते हैं
दुनिया मतलबी
सिवाय उनके
महानतम स्तर के
दुनिया में कोई नहीं
फिर भी ऐसे महानतम लोगों से
बचने में भलाई है
दुनिया को मतलबी कहना नहीं है
उसका मतलब
मतलब है
उसका मतलब मुश्किल में है !!!!
0 टिप्पणियाँ