तुम नहीं समझ सकते you-cant-understand-poetry-in-hindi

you-cant-understand-poetry-in-hindi

 तुम नहीं समझ सकते

किसी की भावनाओं को
क्योंकि तुम 
छोड़ दिए हो
इन सब बातों में जीना
मतलब बुद्धि से
संचालित हो
जिस पर तुम्हें विश्वास है
यही सच है
इसलिए सहज है
तुम्हारे लिए
किसी की आलोचना करना
उसकी श्रद्धा, उसके विश्वास पर
तीखे व्यंग्य करना
ताकि टूट जाए
आदमी बदल जाए
तेरे अनुसार
जिस पर पीड़ा नहीं होती है तुमको
लाज नहीं तुमको
किसी के विश्वास में
किसी के श्रद्धा में
कितनी सुरक्षित भावनाएं होती हैं  !!!!!


you-cant-understand-poetry-in-hindi

अंधे वो नहीं है 
जो आंख से अंधे हैं 
अंधे वो भी नहीं है
जो ज्ञान से कमतर है
अंधे वो भी है
जो वासनाओं से प्रेरित है
जो देख नहीं पाते हैं
किसी की भावनाएं
सुविधा और सम्मान दें नहीं पाते हैं
चाहो कितने भी
अपना प्यार दें नहीं पति
अपनी वासनाओं के आगे
अंधे हो जाते हैं
उसकी पूर्ति में
गिर जाते हैं !!!

तुम समझ नहीं सकते
किसी की मृत्यु पर जाने के बाद भी
सबकी होनी है
मरने वाले के अंतिम संस्कार में गए हो
भूल गए
तुम्हें भी मरना है  !!!

तुम्हें भी मृत्यु वरण करेंगी 
आज नहीं तो कल करेंगी 
जिसे तुम भूल चुके हो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जो कभी सामने आ नहीं सकते 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ