who-gets-scared-ghazal-hindi
जहां डर हो जाता है कि
सच कहने से रिश्ता टूट जाता है
वहां अक्सर इंसान
अपनी हैसियत खो जाता है
दुनिया परवाह नहीं करती उसकी
जो सबका परवाह कर जाता है
वे कह नहीं पाते कभी दर्द अपना
हर पल अकेला ही रह जाता है
कौन टोके, कौन रोके उसको
बुरे इंसानों का हौसला बढ़ जाता है
सिसकियां दबी रह जाती है
जब सच बुराई से डर जाता है !!!!
who-gets-scared-ghazal-hindi
जो डर जाता है
अस्तित्व खो जाता है
किसी को इतना बड़ा मानकर
समर्पण कर जाता है
जो डर जाता है
खुद से बड़ा
दूसरों के भरोसे जो खड़ा
पहाड़ा न चढ़ पाया
पैर टूट जाने का भय हो जाता है
जो डर जाता है !!!!
0 टिप्पणियाँ