मैं उसके प्यार को समझ चुका हूं - मेरे गीत have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi

have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi

 मैं उसके प्यार को समझ चुका हूं

बनावटी व्यवहार को देख चुका हूं

प्यार होते तो दिखाई देते आंखों में
मेरी नाराज़गी का असर देख चुका हूं

कद्र होते तो वो मुझे मनाते कई बार
उसके चेहरे की बेफिक्री देख चुका हूं

बड़ी सफाई से मेरी बात डाल दी उसने
उसके दिल का इरादा जान चुका हूं

यदि चाहत होती तो भरपूर कोशिश होती
उसके बहाने बनाना समझ चुका हूं !!!!

have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi


व्यवहार को प्यार समझ बैठा 
मतलबी लोगों को यार समझ बैठा 

व्यापारी था व्यापार कर रहा है 
मीठे बोल चाल को रिश्तेदार समझ बैठा 

अभी उसने पत्ते खोले हैं हुकूम के 
अब तक के मेरे रिश्ते को जोकर समझ बैठा 

समझा नहीं पाया दिल की बात उसे 
खुद को चालाक मुझे ग्वार समझ बैठा !!!

व्यवहारिक रिश्ते 
गैरों से स्थापित किए जाते हैं 

जब मतलब होते हैं 
तब दिखा दिए जाते हैं 

गैरों सा अहसास !!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम जिंदा है 


have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ