have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi
मैं उसके प्यार को समझ चुका हूं
बनावटी व्यवहार को देख चुका हूं
प्यार होते तो दिखाई देते आंखों में
मेरी नाराज़गी का असर देख चुका हूं
कद्र होते तो वो मुझे मनाते कई बार
उसके चेहरे की बेफिक्री देख चुका हूं
बड़ी सफाई से मेरी बात डाल दी उसने
उसके दिल का इरादा जान चुका हूं
यदि चाहत होती तो भरपूर कोशिश होती
उसके बहाने बनाना समझ चुका हूं !!!!
have-understood-his-love-ghazal-in-Hindi
व्यवहार को प्यार समझ बैठा
मतलबी लोगों को यार समझ बैठा
व्यापारी था व्यापार कर रहा है
मीठे बोल चाल को रिश्तेदार समझ बैठा
अभी उसने पत्ते खोले हैं हुकूम के
अब तक के मेरे रिश्ते को जोकर समझ बैठा
समझा नहीं पाया दिल की बात उसे
खुद को चालाक मुझे ग्वार समझ बैठा !!!
व्यवहारिक रिश्ते
गैरों से स्थापित किए जाते हैं
जब मतलब होते हैं
तब दिखा दिए जाते हैं
गैरों सा अहसास !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम जिंदा है
0 टिप्पणियाँ