जो सामने कह नहीं सकते हैं

 जो सामने कह नहीं सकते हैं

किसी के लिए लड़ नहीं सकते हैं

भीतर कायरता ऐसी समाई है
न जी सकते हैं न मर सकते हैं

ऐसे जीना भी क्या जीना है यारों
हंस नहीं सकते हैं रो नहीं सकते हैं

उससे उम्मीद ही मत करना "राज"
मतलब के सिवा कुछ बोल नहीं सकते हैं
जो सामने कह नहीं सकते हैं


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ