तुम साथ आए हो तो

 तुम साथ आए हो तो

अच्छी बात है
कुछ दूर साथ चले तो
अच्छी बात है
कुछ बातें हो गई
दिल की तो
अच्छी बात है
मुझे तेरा प्यार मिला
अच्छी बात है
इन सबके बावजूद
मैं चाहता हूं
मेरी अनुपस्थिति में
मेरा ख्याल रखो
मेरा ध्यान रखो
जस का तस
पूर्ववत
ताकि मैं फिर कभी आऊंगा तो
तुम मुझे पहले जैसे मिलो
कुछ दूर साथ चलो
मुझे जी भर प्यार करो
समय के झंझावातों में
मेरा प्यार कम मत करना !!!!
तुम साथ आए हो तो



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ