जब से व्यक्ति बड़ा हो गया है

 जब से व्यक्ति बड़ा हो गया

कई सवाल अब खड़ा हो गया

किसी संस्थान की पहचान नहीं
व्यक्तिगत विचार बड़ा हो गया

सच चीख-चीखकर कहता रहा
जवाब में सवाल खड़ा हो गया

लोगों को यकीन है कि वह सही है
ढूंढो तो झूठ कहां खड़ा हो गया है

जब से व्यक्ति बड़ा हो गया है






Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ