what-is-this-Thing-Called-Love-Hindi-Ghazal- प्यार किसी को समझाया नहीं जाता है । महसूस किया जाता है । जो महसूस नहीं कर सकते हैं । वे प्यार नहीं कर सकते हैं । प्यार वे भाव है । जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है । जैसे गुड़ खाने के बाद स्वाद बताया नहीं जा सकता है, ठीक उसी प्रकार प्यार है । प्यार को महसूस कर ले तो ठीक है वर्ना लोग बिन प्यार के भटकते रहते हैं ।
कविता हिन्दी में 👇👇
what-is-this-Thing-Called-Love-Hindi-Ghazal
दूसरो को प्यार जताया नहीं जाता
प्यार है तो है किसी को बताया नहीं जाता
वो प्यार ही क्या जो सबूत मांगे
ढाई आखर प्रेम के समझाया नहीं जाता
प्यार है तो सीने में दर्द भी होगा
और हर दर्द को दिखाया नहीं जाता
लोग समझ जाए तो अच्छा है
मेरी आँखों से प्यार छूपाया नहीं जाता
लाख दलीले और फैसला भी हो गया
सजा चाहे जो हो प्यार को डराया नही जाता
कमबख्त जमाने से मुझे क्या लेना-देना
ये धन दौलत के चक्कर मुझे भाया नहीं जाता !!!
सब डर रहे थे
मैं भी डर रहा था
सच कहने से
बच रहे थे
मैं भी बच रहा था
सुना उसके विरुद्ध बोलने से
गला काट देते हैं
इसलिए लोग सम्हल कर बोल रहे थे
मैं भी बोल रहा था
गला काटने वाले की ताकत यही है
डरा चुके हैं
सबको
मुझको
लेकिन जिसने डराया नहीं है
उसे सब कह रहे थे
मैं भी कह रहा था
बहुत सुरक्षित है
सबकी अभिव्यक्ति
मेरी भी !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 एकतरफा प्यार क्या होता है
0 टिप्पणियाँ