एक तू क्या है - कविता one-tu-one-in-hindi-

one-tu-one-in-hindi-

 एक तू क्या है

इस अखंड ब्रम्हांड में

जहां अनंत 

आकाश का विस्तार है

चॉंद - सितारों के संसार में


एक तू क्या है

धरती के माया जाल में

ऊंचे-ऊंचे पर्वत झाड़ी

असंख्य जीवों के संसार में


एक तू क्या है

एक छोटा सा बिन्दु

पानी का

झट मिल जाएगा


एक तू क्या है

मन के संसार में

खुद ही डुबा रहता है

स्वयं के रचे

अथाह सागर में


एक तू क्या है

तेरी आरजू से सजी है

मन के नफ़रत और प्यार में

दिन रात उलझे हैं

मन के भ्रम और अहंकार में


एक तू क्या है

जो आखिर ले जाएगा

इस मिथ्या/ झूठे संसार से

एक झटके से निकल जाएगा

इस मिट्टी के शरीर से !!!!

one-tu-one-in-hindi-

तुमने जिसे छुआ

अपवित्र किया

जिसे अपनाया

भ्रम फैलाया

बोधिधर्म का हूं कहकर

गौतम को भरमाया

उसके उपदेश

तेरे लिए

आलोचना का साधन बना

जिसके सहारे

तुने विरोध और बोलना सीखा

कुछ भी

अनाप-शनाप

जिससे

बुध्द अशुद्ध हो गया

निंदक की दृष्टि दे दी

तुने

जिसका ज्ञान

टिक गया

आलोचना पे

इस तरह

बुध्द

शुद्ध न हो कर

अशुद्ध हो गया

तुम्हारे आने से

तथाकथित बुद्धिजीवी !!!!


अभी गौतम बुध्द की दृष्टि पाने में

तुम्हें समय लगेगा

क्योंकि तुमने

किताबें पढ़ी है

गौतम बुद्ध को नहीं

जिससे तुम्हारी दृष्टि

आलोचनात्मक हो गई है

अभी इंसान नहीं बने हो

गौतम बुद्ध की तरह !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 निष्पक्ष का अर्थ 

one-tu-one-in-hindi-

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Lucky Club Casino Site » The Latest Bonuses | LuckyClub.live
    Lucky Club is a fully regulated online casino that accepts bitcoins and is open 24/7. Its license is the Malta Gaming Authority. It 카지노사이트luckclub was established in

    जवाब देंहटाएं