परिभाषाएं मनमाफिक - कविता

definition-of-life

 परिभाषाएं गढ़ी होगी तुमने

मनमाफिक
जिसे परोसता भी होगा
कहीं न कहीं
कभी न कभी
दुनिया के सामने,, तुमने
और तुम्हें पता है
कोई न कोई आ जाएगा
तुम्हारे समर्थन में
बेवजह
बिना समझे
जिसे पता नहीं
उन शब्दों का अर्थ
कितनी जरूरी है
सामाजिक समरसता के लिए
उसके एकता के लिए
लेकिन ताली बजाएंगे
क्योंकि तुझे
नहीं बंधना है
किसी सामाजिक या संस्थान में
उसकी पहचान में
तुम्हें आजादी चाहिए
अपने व्यक्तिगत जीवन में
इसलिए तुम्हारा नाटक जारी है
आज भी !!!

मनमाफिक परिभाषा 


तुम जिसे प्रगतिशील विचार कहते हो
वही मुझे दोगलापन लगता है
अभी तुझे शिक्षित होने में
वक्त लगेगा
कितना

मैं कह नहीं सकता हूॅं
लेकिन इतना जानता हूं
जिस दिन तुम
सुरक्षित जीवन जीना छोड़ दोगे
झूठ को सच कहना छोड़ दोगे
और समान बुराई के लिए
सबको कहना सीख जाओगे
कट्टरता और गले कटने का भय छोड़ दोगे
संभवतः
प्रगतिशील हो जाओगे !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉जिनका मकसद केवल थकाना है 

definition-of-life








Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ