faith-meaning-hindi
विश्वास
जो पहले सहज हो जाता था
एक दूसरे पर
उसकी बातों पर
लेकिन आज मुश्किल है
एक दूसरे पर
उसकी बातों पर
विश्वास करना
क्योंकि.…
अब आदमी
सचेत रहता है
किसी के बातों पर
कई बार
धोखा खाया है
किसी के विश्वास पर !!!
faith-meaning-hindi
मैं किसी का विश्वास नहीं लिखूंगा
लेकिन भरोसा भी नहीं लिखूंगा
जो है सो है
जमाना अच्छा नहीं लिखूंगा
तुम्हें यकीन है तो करो
मैं कोई ज्यादा नहीं लिखूंगा !!!
कभी - कभी लगता है
लोग मज़ाक उड़ानें के लिए
विश्वास दिलाते हैं
जैसे कोई साज़िश है
आखिर उसे एक दिन तोड़ना है
किसी के विश्वास को
लोग खामखां गुप्त रखते हैं
अपनी चाल को
जबकि चलन हो गया है
धोखा देना समाज में
मैं पुछता हुं
क्या कोई समाज से बाहर है
जो मिल जाएंगे
आसानी से !!!
कितना भद्दा मजाक है
जो लोग नहीं मानते हैं
उसे क्यों बताते हैं
अच्छी बातें
उच्च नैतिकता
दूसरों को अपनाने के लिए
प्रेरित करते हैं !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉आज का समाज और नैतिक शिक्षा
0 टिप्पणियाँ