क्या मजबूरी है ?compulsion-ghazal-hindi.

compulsion-ghazal-hindi

 क्या कारण है आप सोच नहीं सकते

जी भर के कभी रो नहीं सकते

नफरतों को दिल में पाले बैठें हो
क्या मजबूरी है प्यार कर नहीं सकते

ये भी जीना कोई जीना है दोस्तों
अच्छे-बुरे के फैसले कर नहीं सकते

उसका कुछ मतलब शेष है शायद
सच या गलत को कह नहीं सकते

न जाने कैसे सबके सिरमौर हो गए
अच्छे-बुरे की समझ हैं मगर खुद छोड़ नहीं सकते 

वो हमको बुरा कह सकते हैं मगर
जो असल में बुरे हैं उसे कह नहीं सकते

आखिर कब तक दिखाएं अपनी शराफ़त
बुरे आदमी कभी समझ नहीं सकते
compulsion-ghazal-hindi

 
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ