poetry in Hindi
(१)
मुश्किलों की नदी पार करके
हमने देखा है तुझसे प्यार करके
न दिन को चैन है न रात को आराम
मुझे मिला क्या तुझपे एतबार करके
(२)
सुनहरा दिल मेरा
ये प्यारा दिल मेरा
तन्हाई में ख़ुश हूॅं
ये सहारा दिल मेरा
संभाल के रखा हूॅं
किसी से हारा दिल मेरा
(३)
सच कहते है लोग
दुनिया मतलबी है
जिसे मतलब निकालना आ गया
उसे जीना आ गया
और हम सीख ही नहीं पाए
मतलब निकालना
इसलिए ठगे जाते हैं
इस दुनिया में
(४)
Hindi-poem
हर बुरे दिन के बाद
अच्छे दिन आते हैं
काले बादल छाने के बाद
आखिर झट जाते हैं
बस तुम इंतजार करना मेरा
तेरी उदासी मिट जाएगी
मेरे आने के बाद
तेरी शिकायत नहीं रह जाएगी
न तपिश होगी
न तड़प होगी
बस मोहब्बत होगी
जहॉं बस खुशियॉं बरसेगी
(५)
बरसेगी मोहब्बत
तेरे एतबार के बाद
मैं तुझे चाहता रहूंगा
मर जाने के बाद
(६)
तुम भूल गए
मुझे याद है
ऊपर वाले से पूछ लेना
मेरी कितनी फरियाद है
0 टिप्पणियाँ