ईश्वर से प्रार्थना है god-on-poem-hindi - meregeet

god-on-poem-hindi - meregeet 

 (१)

ईश्वर से प्रार्थना है

सफल पुरुषार्थ की कामना है

जो मांगते हैं मुफ्त में

उसकी कायराना है

दूआ करो कोशिश सफल हो

आदत बुरी भीख मागना है

ईश्वर उसी का साथ है

जिसने कोशिश को जाना है

हर दुआ कबूल होगी

जिसने ईश्वर को माना है

god-on-poem-hindi - meregeet

(२)

शाॅंति की तलाश में

हम आ गए तेरे पास में

तेरे आगमन की प्रतीक्षा में

एक बूंद प्यार की प्यास में

खड़ा रहा घंटों इंतजार में

सिर्फ तेरे आने की आस में

बस मेरी उम्मीदें जिंदा रही

तेरे दुःख दर्द के अहसास में

अधीर हुआ जाता है मन मेरा

तेरा आता है नाम मेरी हर सांस में !!!!

ईश्वर से प्रार्थना है 

गिराएं वहीं 

जहां फायदा है 

आज नहीं तो कल 

मेरा हित जिसमें ज्यादा है 

वो जानता है मेरी भलाई 

सुख-दुख देने की सच्चाई 

समर्पण हो जाने की कामना है 

ईश्वर से प्रार्थना है!!!!

इन्हें भी पढ़ें 👉 शिक्षित होने का मतलब 

god-on-poem-hindi - meregeet


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ