शिक्षित हो जाना किताबों को पढ़ लेना नहीं है ।be educated poem hindi जिसके आधार पर अधिकार बन जाते हैं लोग । शिक्षित होने का मतलब है कि शिक्षा और संस्कार में पारंगत हो जाना है । जिसकी कुशल समझ हर कार्यों को बेहतर और सरल तरीके से क्रियान्वयन और प्रयोग करना है । न कि किसी कमजोर और गरीब आदमी से पैसा वसूलना है । ज्यादातर शिक्षित आदमी इतने शिक्षित नहीं हो पाते हैं कि वह व्यवस्था के विपरित नए सिद्धांत की राह बनाएं । जबकि यही शिक्षित आदमी व्यवस्था के अधीन हो उसमें शामिल हो जाते हैं । पढ़िए इस पर कविता 👇
be educated poem hindi
शिक्षित होने का मतलब
यह नहीं है कि
आप चालाक हो जाए
स्वार्थ सिद्धि में
शिक्षित होने का मतलब
यह नहीं है कि
आप समझदार हो जाए
अपनी हितों में
और बाकी लोगों का मायने
तुम्हारे सामने छोटा हो जाय
शिक्षित होने का मतलब है
खुद के गिरेबान में झांकना
न कि दूसरों को ताकना
शिक्षित होना
सूरज होना है
खुद सफ़र करना है
अपनी रौशनी से
दूसरों के साथ-साथ !!!
कुछ लोग शिक्षित होने का मतलब
अपनी चालाकियों से
किसी से मतलब निकाल लेना समझते हैं
व्यक्तिवादी हो जाना समझते हैं
मुफ्त खाना
मुफ्त पाना
चाहे वो रिश्वत हो या फिर बेइमानी करना
सिर्फ पकड़े मत जाना
अगर पकड़े गए तो
व्यवस्था को काबू करना जैसे तैसे
लेकिन बच जाना
बहुत बड़ा तोपचंदी का काम है
जिसे शिक्षित लोग
अपना नाम समझते हैं !!
बहुसंख्यक शिक्षित वर्ग द्वारा
ऐसे ही ढोंग को
शिक्षित और जागरूक समझते हैं !!!
कुछ लोगों के हिसाब से
बेरोज़गारी
शिक्षित लोगों का खाली पीली बैठना है
जबकि अनपढ़ के लिए
कामों की कमी नहीं है !!!!
---राजकपूर राजपूत''राज''
इन्हें भी पढ़ें 👉 क्या हम समझदार हो गए हैं
0 टिप्पणियाँ