जिसमें साहस
जिंदगी का इशारा मिला
मुझे तेरा सहारा मिला
वो गिर कर उठ जाता है
हौसलों का सहारा मिला
ठोकर खाकर सीख पाओगे
समझो वक्त का इशारा मिला
वो जीत गए थे दुश्मनों से
मगर अपनों से हारा मिला
जो दिल के बहुत अच्छे थे
मगर दिमाग का बेचारा मिला
हम तन्हाई में जी लेते हैं
मुझे भीड़ से किनारा मिला
ये दुनिया बहुत छोटी है
वो मुझे फिर दुबारा मिला !!
0 टिप्पणियाँ