आजादी के नारे हम बचपन से लगाते आए हैं ।So Keep in Mind Patriotism Ghazal Hindi महापुरुषों के नाम का जिंदाबाद कहते हैं । मगर जैसे-जैसे बड़े होते गए तो समझ में आता गया । क्या हम देशभक्ति के परिभाषाएं वर्तमान राजनीतिक दलों के अनुसार निर्धारित करेंगे । जो चंद वोटरों के खातिर स्वतंत्रता सेनानी (जो जेल में कष्ट सहे हैं ) उसे भी भूल जाएं । या फिर उसे कैसे महान कहां जा सकता है जो भारत तेरे टूकड़े होंगे ,, इंशाअल्लाह के नारे लगाते हैं । जो टीवी पर आकर ज्ञान बांटते हैं । देशभक्ति का । जिसके चरित्र का ठिकाना नहीं है । व्यक्तिगत लाभ लेकर अनगर्ल बातें करने लगते हैं ।
So Keep in Mind Patriotism Ghazal Hindi
इतना तो जरूर ध्यान रहे
इतना तो जरूर ज्ञान रहे
देशभक्ति टूटे ना कभी
दिल और जान कुर्बान रहे
अपनो के बीच भी गद्दार है
दुश्मनों की पहचान रहे
देश हमारा सबसे प्यारा
देश का सदा मान रहे
वक्त पड़े तो जान भी दे दो
सबके दिल में अरमान रहे
हालात कुछ भी हो चाहे
मगर देश पर अभिमान रहे
देश की मिट्टी का तिलक करो
जिसके लिए लाखों लोग कुर्बान रहे
जो सरहद पे खड़े हैं सजग
ऐसे वीर जवानों का सम्मान रहे !!!
न कर धूमिल इस देश को
पहचानों घर में छुपे कई भेष को
मौका नहीं छोड़ता है बदनाम करने के खातिर
चंद पैसों से बिके सियासत में माहिर
उज्जवल था, है इस देश का संस्कार
जो करते हैं बदनाम उसे बार-बार धिक्कार
मिलेंगे कहां ऐसा देश इस संसार में
समरसता, अपनापन के प्यार में
बरसों की गुलामी के बाद आज आजाद हैं
जहां दुश्मन, ग़द्दार भी आबाद हैं
रोज़ करते हैं नित नए आघात है
करके गद्दारी न कोई पश्चाताप है
है समर्थन किस दोगले का
फायदा लेते हैं हर मौके का
न इतना स्तर गिराओ अपने चरित्र का
दें कर धोखा क्या पाओगे अपने मित्र का
बैठे हैं जो दिन-रात सीमा पर
तेरे अनगर्ल बातों से क्या फर्क पड़ता उसके दिल पर
कभी पुछना कभी सोचना इत्मीनान से
तुझे मिला क्या देश के बदनाम से
तू हो ना हो वहीं गद्दार है
जयचंद जैसे लोग तेरा यार है !!!
इतना तो ध्यान रखना
इतना तो ज्ञान रखना
देश है तो तू है
सम्भल कर बयान रखना
तू तो रे ! देश बड़ा हो गया
तेरा रात-दिन बदनाम करने में ध्यान रखना
आदमी वहीं अच्छा हैं
देश भक्ति के अरमान रखना
देश की मिट्टी को माथे से लगाना
और सीने में हिन्दुस्तान रखना !!!!
मणिपुर की घटना पर तुम जाग गए
अपनी बिरादरी पर क्यों भाग गए
दोगलापन भी क्या खूब चीज़ है
कोई नचाया तुम नाच गए !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉कौन कहता है हिंन्दुस्तान मेरा है
0 टिप्पणियाँ