तुम्हारा साथ है तो Ghazal-hindi-prem-ki

Ghazal-hindi-prem-ki 

मेरे पास सबकुछ है तो

मेरी सांसें चल रही है

तुम्हारा साथ है तो

नहीं चाहिए मुझे कुछ भी

तुम्हारा साथ है तो

तुझे पा के ऐसा लगता है

मेरी बाहों में संसार है तो

हरी-भरी जिंदगी है मेरी

तेरा अहसास है तो

मैं तन्हा हुआ नहीं कभी

मेरे पास तेरी याद है तो !!

Ghazal-hindi-prem-ki 

तुम्हारा साथ है तो

दिल में खुशी है तो

और क्या चाहिए

सबकुछ है तो

तुझ बिन किस पर यक़ीन करूं

सब झूठ है तो

भीतर संगीत की तरह मधुर

दुनिया में सियासत है तो

कहां उठें, कहां बैठें

मेरे पास सुकून है तो !!!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 प्रेम कविता 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ