poetry-truth-on-hindi
Maine Satya ko Harte hua dekha hai
मैंने सत्य को हारते हुए देखा है
जब सत्य के चाहने वालों को
आत्ममुग्धता में डरते हुए देखा है
उस झूठ से
जो आक्रमक होकर
सत्य को उलझा देते हैं
अपने तर्कों से
भीड़ बनकर थका देते हैं
अपने अपशब्दों से
और सत्य पसंद लोग
कतराने लगते हैं
सत्य के साथ खड़ा होने में
समझाने लगते हैं
सत्य को
सत्य की जीत होगी
और इसी संतुष्टि में
सत्य अपना दायरा
छोटा कर लेता है
अपनी समझदारी से
और झूठ आदी हो जाते हैं
अपनी लाचारी से
अपनी जीत से !!!!!
मैंने सत्य को हारते हुए देखा है
जब मुर्ख झुण्ड बना लेता है
शेर को भी हारते हुए देखा है
उन कुत्तों से
जो समूह में होते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जीवन
0 टिप्पणियाँ