ghazal hindi inspirational
कब आसानी से होता है
जीना हर हाल में होता है
रहे साथ मगर समझे नहीं
वहॉं रहना कठिन होता है
उसकी मुस्कराहट बनावटी है
दिल में इरादा छुपा होता है
उलझन को सुलझाओ हॅंस के
यही जीवन का अर्थ होता है
मैं चलूं और तुम न आओ
ऐसे में कहां सफर होता है
जीवन एक तमाशा है
कभी हंसना कभी रोना होता है
उसके शब्दों के कई अर्थ होता है
दोगलापन में ऐसा होता है
चलते रहेंगे मंजिल की ओर
देखना सफ़र कब तय होता है
इतने दिनों तक साथ रहे फिर भी
प्यार में धोखा होता है
चालाकियां उसको भाती है
अच्छा दीवाना कहां होता है।
रुठ कर मान गए
प्यार में ऐसा होता है
कभी हारा कभी जीता
जीवन में ऐसा होता है !!!
ghazal hindi inspirational
मुश्किलें तुम्हारी साहस को पहचानेंगी
और साहस तुम्हारे अपने को
धीरे-धीरे लड़ना जीत जाओगे
मुश्किलों से
अपनों से !!!
उम्र सीखा देती है
अपने/पराएं लोगों की पहचान
जो साथ देते हैं
साथ चलते हैं
रहते हैं
सदा साथ
वहीं लोग छूटते हैं
जो कभी नहीं थे साथ
दिल से !!!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 सत्य को हारते देखा है
---राजकपूर
0 टिप्पणियाँ