लिखने बैठों तो poetry-love-in-hindi

poetry-love-in-hindi

 लिखने बैठों तो

मेरी दुनिया

तेरे आस-पास होती है

विचरण करता है मन

तलाश में अपनापन

जहॉं मेरी पीड़ा, कशक 

तेरे पास होती है

जिसे शब्दों से अपने

सहलाने की कोशिश होती है

सुकून मिल जाता है

दिल को आराम मिल जाता है

लिखने बैठों तो

तेरा ख्याल आ जाता है

और मेरे अंतस के दर्द

मेरे शब्दों में आ जाता है !!!!

poetry-love-in-hindi

लिखने बैठो तो

दर्द कशक चाहत प्रेम

उभर आता है

तेरी छवि ले कर तेरा ख्याल

आ जाता है

जैसे तुम मेरे जीवन का

सबसे खास हो

जिसे भूलाया नहीं जा सकता है

मेरा अहसास हो

जैसे जीवन पास हो

लिखने बैठो तो

तुम सामने होती हो !!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ