poetry-love-in-hindi
लिखने बैठों तो
मेरी दुनिया
तेरे आस-पास होती है
विचरण करता है मन
तलाश में अपनापन
जहॉं मेरी पीड़ा, कशक
तेरे पास होती है
जिसे शब्दों से अपने
सहलाने की कोशिश होती है
सुकून मिल जाता है
दिल को आराम मिल जाता है
लिखने बैठों तो
तेरा ख्याल आ जाता है
और मेरे अंतस के दर्द
मेरे शब्दों में आ जाता है !!!!
poetry-love-in-hindi
लिखने बैठो तो
दर्द कशक चाहत प्रेम
उभर आता है
तेरी छवि ले कर तेरा ख्याल
आ जाता है
जैसे तुम मेरे जीवन का
सबसे खास हो
जिसे भूलाया नहीं जा सकता है
मेरा अहसास हो
जैसे जीवन पास हो
लिखने बैठो तो
तुम सामने होती हो !!!!
0 टिप्पणियाँ