आईना झूठा ही सही

 आईना 

झूठा ही सही 

मगर दिल की बातें 

बाहर आ जाती है 

बस आईने के सामने 

खड़े हो जाओ

जितनी शिकायत है 

बाहर आ जाती है 

दुनिया तुम्हें 

क्या कहती है 

दुनिया को तुम 

क्या कहते हो 

सारी बातें 

आईने के सामने 

आ जाती है 

शर्त है कि 

आईना झूठा हो मगर 

तुम्हें सच्चा होना चाहिए !!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ