love-per-ghazal-in-hindi
दिल मोहब्बत से हो गया खाली
जैसे बागों से फूल हो गया खाली
सुविधा में जीते हैं आजकल के लोग
झूठ जिंदा है सच हो गया खाली
होश वाले पीकर चले अपने घर को
बेसुध है मगर मयखाना हो गया खाली
वो शख्स परेशान हैं दिमाग लगाकर
जज़्बात गायब है दिल हो गया खाली
मज़ा आता है दिल खोल कर जीने में
उसके दिमाग में हर पल पैसा हो गया खाली
आज भी मिलते-जुलते हैं वो मुस्कुरा कर
हाथ मिलते हैं मगर दिल हो गया खाली
ऐसे जीने से अब क्या फायदा है "राज़"
जब उसके सीने से मेरा प्यार हो गया खाली !!!
love-per-ghazal-in-hindi
पैसों से संबंध बनने लगे
रिश्ते भूलाने लगे
तू नहीं तो कोई और है
गीत गुनगुनाने लगे
मतलब पे तो जीते हैं
पैसा पास हो तो लोग आने लगे
अहमियत रिश्तों की कहां
आदमी के नहीं पैसों के गुण गाने लगे !!!
प्राथमिकताओं में शामिल है
पैसा,पद, प्रतिष्ठा
लोगों ने रिश्तों को
दूसरे केटेगरी में डाल दिए !!!
खरीदें जाते हैं रिश्ते
पैसों से
बिके जाते हैं रिश्ते
पैसों से
लोग पैसों की अहमियत जानते हैं !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 बजट क्या है
![]() |
love-per-ghazal-in-hindi |
0 टिप्पणियाँ