her-everything-on-poem-hindi
उसकी हर बात
मेरे दिल के पास
संभाल कर रखता हूॅं
अपनी जिंदगी से खास
दिन गुज़र जाता है मेरा
मिल जाता है ऐसा अहसास
लड़ जाता हूॅं हर उलझनों से
उसके सुरक्षित घेरा है मेरे पास !!!
her-everything-on-poem-hindi
उसकी हर बात
द्विअर्थी संवाद है
कहेगा कुछ
करेगा कुछ
इस तरह सियासी करके
जीवन को सरल बनाने
और मतलब निकालने की
बेहतरीन तरीका खोजा है !!!
वो तैयार है
अपनी जड़ता पर
खड़ा है
ठीक वैसे जैसे तुम
विचारों को देख रहे हैं
बदल रहा है
लेकिन वो नहीं बदलेगा
केवल बातें करेंगे
विचारवान की तरह
मगर जड़ता बचा लेगी
अपनी अजीब मुर्खता से !!!
असहमत होना
और नए विचार का होना
दोनों में अंतर है
यदि तुम अपनी असहमत को
हथियार रूप में स्वीकार करते हो तो
नए विचार
पुराने विचारों का
बचाव रूप में हैं
तुम्हारे !!!
0 टिप्पणियाँ