भूख क्या होती है
भूख क्या होती है
रोज तलाश होती है
एक-एक दाने की
चिड़िया की तलाश होती है
सुबह हुई और उड़ चली
दाने की तलाश होती है
शाम हुई और लौट चली
घोंसले की उड़ान होती है
एक-एक दाने बांट दिए
अपनो की प्यास होती है
दिनभर की थकान मिट गई
देख अपनो की खुशी होती है
दिल में अरमान सजाएं सो गई
फिर सुबह नई तलाश होती है
0 टिप्पणियाँ