शोर करता है मन ghazal-mind-on-hindi

ghazal-mind-on-hindi

 शोर करता है मन

ग़ौर करता है मन

इधर-उधर की बातों में

ठौर करता है मन

कोई चाहता नहीं फिर भी

जोर करता है मन

अब शांति तभी मिलेगी

जब भोर करता है मन !!!

ghazal-mind-on-hindi

शोर करता मन मेरा 

ध्यान लग गया है मन मेरा 

जिसने लगाया उसने छोड़ा भी 

बन गया अवसाद मन मेरा !!!!!


जो कुछ मुझे बता रहे हो 

किसी का दिखा मुझे जता रहे हो 

चतुराई से ज्ञान बना दिया है 

गला रेतने वाले को अच्छा बता रहे हो !!!!

राजकपूर राजपूत 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ