ghazal-in-hindi
सबसे पहले तुम मुझे
ढूंढो खुद में तुम मुझे
उसके बाद वादा करना
प्यार करते हो तुम मुझे
कसमे वादे तेरे क्या हैं
सबूत देते हो तुम मुझे
मेरी शिकायत नहीं रहेगी
जी भर प्यार करो तुम मुझे
आखिर छोड़ के कहॉं जाऊंगा
जिंदगी लगती हो तुम मुझे
सारी दुनिया में कुछ नहीं है
बहुत अच्छे लगते हो तुम मुझे !!
ghazal-in-hindi
तुम्हारे हृदय में छाया नहीं पड़ पाया
शायद ! तुने मुझे पढ़ नहीं पाया
तुम महसूस नहीं कर पाए मेरे प्रेम को
तब तो तुम मेरे हृदय को
खंड - खंड कर पाया !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 किसी एक को चुनना है
0 टिप्पणियाँ