ढूंढो खुद में तुम मुझे ghazal-in-hindi

ghazal-in-hindi

 सबसे पहले तुम मुझे

ढूंढो खुद में तुम मुझे

उसके बाद वादा करना

प्यार करते हो तुम मुझे

कसमे वादे तेरे क्या हैं

सबूत देते हो तुम मुझे

मेरी शिकायत नहीं रहेगी

जी भर प्यार करो तुम मुझे

आखिर छोड़ के कहॉं जाऊंगा

जिंदगी लगती हो तुम मुझे

सारी दुनिया में कुछ नहीं है

बहुत अच्छे लगते हो तुम मुझे !!

ghazal-in-hindi

तुम्हारे हृदय में छाया नहीं पड़ पाया

शायद ! तुने मुझे पढ़ नहीं पाया

तुम महसूस नहीं कर पाए मेरे प्रेम को

तब तो तुम मेरे हृदय को

खंड - खंड कर पाया !!!


 इन्हें भी पढ़ें 👉 किसी एक को चुनना है 




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ