किसी एक चुनना है choose-on-ghazal-hindi

             (१)

choose-on-ghazal-hindi

 किसी एक चुनना है

दिल का भी सुनना है

कौन चाहता है मुझे

इस जमाने में ढूॅंढना है

लोग समझे कुछ भी

मुझे खुद में रहना है

मुश्किल नहीं जिंदगी

आखिर तुझे पाना है

choose-on-ghazal-hindi

          (२)

किसी एक चुनना है

दोराहे पे क्यों रहना है

यक़ीनन मुश्किल होगी उसे

जिसे दूसरे का सुनना है

हमने आवाजें सुनी है दिल की

दुनिया से दूर रहना है

तुम्हें लगता है तुम अच्छे हो

इससे हमें क्या लेना देना है !!


किसी एक का सुनना है

खुद ही जीना मरना है 

माना भीड़ है बहुत

और मैं शामिल हूं बहुत

मगर मुझे अकेले ही चलना है

दोराहे पे क्यों खड़े हैं

मुर्ख हो क्यों अड़े हैं

किसी एक राह पे मुड़ना है

किसी एक को चुनना है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉जब कोई तुम्हारा हृदय तोड़ दें 

choose-on-ghazal-hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ