लिखने बैठों तो poetry of love in hindi

 poetry of love in hindi

लिखने बैठों तो

तेरा ख्याल आता है

और ख़्याल आता है तो

तुझपे प्यार आता है

शब्द कम पड़ जाते हैं

जब तेरा चेहरा नज़र आता है

और मेरा विचार रुक जाता है

मैं सुध-बुध खो जाता हूॅं

मेरा कलम रुक जाता है

जब तेरा ख्याल आता है

लिखने बैठों तो !!!

 poetry of love in hindi


जब तुम याद आए

तुझपे बेहद प्यार आए

ऐसा लगा तुमने भी मुझे याद किया

इसलिए तुम मुझे याद आए

मैं एक पल भूल न पाया

हर पल तुम याद आए !!!


तुम याद आए

मुझे कुछ न भाए

खोया खोया सा रहता हूं

जब तुम याद आए !!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ