gazal love in hindi
प्यार से रखना
एतबार से रखना
कहीं बिखर न जाऊॅं
संभाल के रखना
बड़ी मुश्किल से मिले हो
मुझे दुलार से रखना
कई रिश्ते यहॉं मिल जाएंगे
अपने जेब में पैसे रखना
कोई साथ नहीं देगा तुम्हें
खुद पे एतबार रखना !!!!
gazal love in hindi
प्रेम क्या भूला
बहुत कुछ भूल गया
नदियों की उछाल
देखना भूल गया
पर्वतों की ऊंचाई
निहारना भूल गया
पक्षियों की चहचहाना
घर की चौखट भूल गया
उगते सूरज भूल गया
चांद की चांदनी
भूल गया
बच्चों की मासुमियत भूल गया
जज्बातों को बीच रिश्ता भूल गया
और याद रखा तो केवल दिमाग
जिसने मतलबो के बीच
सम्बंध रखा !!!
मेरी उदासी
जिस दिन समझ पाओगे
उस दिन तुम
मुझे प्यार कर पाओगे
मेरे चेहरे की रौनक देख
यदि तुम पढ़ पाते हो
मेरा दर्द मेरी पीड़ा
समझ पाते हो
और जिस दिन
मेरा दर्द बहलाओगे
मुझे सहलाओगे
उस दिन तुम
मुझे प्यार कर पाओगे
तुम जाओ कहीं मगर
मुझे याद करोगे
जब उठेगा दर्द
दौड़े चले आओगे
इतनी कशिश लेकर
कहां जाओगे
मेरे पास आराम पाओगे
उस दिन तुम
मुझे प्यार कर पाओगे !!!!
मेरी खामोशियों में
उसका ख्याल बसता है
मेरा दिल ऐसा प्यार करता है
कहीं भी जाऊं
कहीं भी रहूं
उसको याद करता है
मेरा दिल ऐसा प्यार करता है
मेरी खामोशियों के बीच में
तेरे मेरे बातचीत में
चुपचाप
तेरा ख्याल रखता है
मेरा दिल ऐसा प्यार करता है
तुम पढ़ लो मेरी खामोशियों को
मेरे भीतर की तन्हाईयो को
तुम समझ जाओगे
मेरे सीने में दर्द कितना रहता है
मेरा दिल तुझे कितना प्यार करता है !!
0 टिप्पणियाँ