लड़ा करो तो हँस कर लड़ा करो
कहा करो तो हँस कर कहाँ करो
दो दिन की है जिंदगी याद रखना
खुद से कभी न मुँह छुपाया करो
जिंदगी सियासत नहीं है मत भूलो
दिल में इरादे छुपा के न मिला करो
बदल जाऊंगा अगर तुम प्यार से चाहो
यूॅं नफरत पाल के न मुझे सुधारा करो
लड़ा करो तो हँस कर लड़ा करो
कहा करो तो हँस कर कहाँ करो
दो दिन की है जिंदगी याद रखना
खुद से कभी न मुँह छुपाया करो
जिंदगी सियासत नहीं है मत भूलो
दिल में इरादे छुपा के न मिला करो
बदल जाऊंगा अगर तुम प्यार से चाहो
यूॅं नफरत पाल के न मुझे सुधारा करो
0 टिप्पणियाँ