दिल नहीं दुखाते दोस्त friend-on-ghazal-in-hindi

friend-on-ghazal-in-hindi

 दिल नहीं दुखाते दोस्त

दर्द नहीं छुपाते दोस्त

मुसीबत आती है अगर

हाथ नहीं छुड़ाते दोस्त

माना तेरी चाहत कुछ और है मगर

फूल सुरक्षित है कांटों से दोस्त !!!

friend-on-ghazal-in-hindi

बदला खुद को इस हिसाब से 

प्यार मिल जाए जिस हिसाब से 

मैंने देखा उसको सदा अपना 

वो नहीं मिले मुझे मेरे हिसाब से 

मरने को तैयार था जिस तरीके से मारे 

रोज मरने की सजा दी अपने हिसाब से  !!!!


यूं तो किसी को बदला नहीं जा सकता 

लेकिन लोगों की समस्याएं , पीड़ाएं , जरूरतों को पहचान कर 

भावनाओं के खिलवाड़ करके 

बहुत कुछ हेर-फेर किया जा सकता है 

इसलिए दोस्त अपनी समस्याएं 

हर किसी को नहीं बताई जाती है !!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ