Shayari maa Hindi
मेरी मॉं एक फूल है
जिसकी खुशबूओं से
बिखरते हर शूल है़ !!!
मेरी मां
कभी तोड़े नहीं
मेरे अरमान के फूल को
सींचती रही सदा
अपने फूल को
चाहती कुछ नहीं
अपनी भूल को
खोई रही देखकर
अपने फूल को !!!!!
Shayari maa Hindi
अभी रोई नहीं मां
उसका बेटा अलग हो गए
मां अभी ढूंढ रही है खुशी
अपने बेटों की !!!!
सींचा इसलिए नहीं था
कि फूल खिल न पाए
बेटा मां के साथ बेशक न हो
मां अपने बेटे को भूल न पाए !!!!
0 टिप्पणियाँ