आने वाला कल हमारा है Shayari-hindi-prerak

Shayari-hindi-prerak

आने वाला कल हमारा है 


 वो आने वाला कल हमारा है 

अगर साथ दो हर पल हमारा है

जिसकी हमने पूरी तैयारी की है

आज से अभी से ये पहल हमारा है

आज की कोशिश कल रंग लाएगी

हर असफलता सफलता का सहारा है

जिंदगी छोटी है मगर कीमती है

संभालों अपने वक्त को कल तुम्हारा है  !!!

Shayari-hindi-prerak

मैंने सफलता तो नहीं देखा है
जिसमें लोगों की ताली मिले

हां असफल ज़रूर हूं
जिसमें लोगों की गाली मिलें

अवहेलनाओं से सुज्जित जीवन को
तुम्हारा साथ जरूर मिले

मेरे कांधे पर रखा हुआ तुम्हारा हाथ
भरोसे का साथ

जब कभी थक जाता हूं
तेरे कांधों पे सर रख जाता हूं

जिससे मेरा बोझ
तुम्हारे शरीर में चला जाता है

और मैं हल्का हो जाता हूं
अपने सफ़र में !!!!

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ