जिंदगी वो रास्ता है Kavita-hindi-jindgi-par

 Kavita-hindi-jindgi-par

 जिंदगी वो रास्ता है

जिस पर चलना ही पड़ता है

फूल मिले या कांटे

हॅंसकर सफ़र करना ही पड़ता है

हो सामना ऑंधियॉं से तो क्या

बाजुएं लड़ाना ही पड़ता है

सितम देकर भूल गई जिंदगी

हमें याद है मगर मुस्कुराना ही पड़ता है !!!

 Kavita-hindi-jindgi-par

सौंप देता जीवन को

यदि तुम सम्हाल पाते मुझको

कितना निश्चित हो जाता

जैसे जीवन में चाहत नहीं रही

एक सुरक्षित घेरा पा जाता

जिसे दुनिया बना लेता

यदि तू अपना लेता !!!!


तोड़ने की कोशिश कइयों ने किया है

मैं जानता हूं

फिर भी साथ रहा

मेरे दुश्मन  कई है 

जिसका हाथ रहा

तोड़कर मिटाने के लिए !!!!


बच्चे रोया

बहुत रोया

मां ने मार-मार कर

दुलार किया

और बच्चा जितना मार खाता

फिर भी मां के पास जाता

जब मां ने बालों के बीच

उंगलियां फंसा कर

समझाया

बच्चा झट से समझ गया

चुप हो गया

एक बच्चा जानता है

मां से बेहतर दुनिया को

कोई नहीं समझ पाता है

बच्चा सुरक्षित था

मां के आस पास

दुलार था

जिसने निश्चित किया है

मां के पास संसार है !!!!!


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ