स्थिर वर्तमान और भविष्य

 अगर आप उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तो स्थिर वर्तमान को बनाने की कोशिश करें । वर्तमान ही भविष्य का निर्माण करता है । 

और एक बात स्थिर वर्तमान की प्राप्ति ही कठिन है । मन बड़ा चंचल है । जिसने मन को कुछ हद तक नियंत्रित कर अपने लक्ष्यों में स्थिर होकर निरंतर जो प्रयासरत है । जिसकी चाहत की आग समर्पण,, लगन तथा कर्म करने के लिए लगातार प्रेरित करे ।वही उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकता है । 

वर्ना अधिकांश लोग समय के साथ अपनी चाहत बदल देते हैं । ये अलग बात है कि दीवाने की तरह बहाने बनाकर अपना दर्द आलापते हैं और यह दावा करते हैं कि वह भी कम नहीं था । मजबूरी ने उसे इस हालत में ला दिया वर्ना वो भी आदमी काम का था । कब इधर-उधर की चंद खुशियों ने उसके इरादों को बदल दिया उसे पता भी नहीं चला । 

कुछ लोग निःसंदेह मजबूरी में होते हैं । ऐसे ज़्यादातर लोग अपनी जिम्मेदारियों की वजह से चाहत बदलते हैं । इरादे बदलते हैं । 

स्थिर वर्तमान और भविष्य

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ