Ghazal-prem-par-hindi
जो ऐसा हो गया तो
कहीं प्यार हो गया तो
बातों ही बातों में तुझपे
एतबार हो गया तो
मुश्किल होगी तेरे लिए
तेरा भी दिल खो गया तो
जादू टोना टोटका भी करोगे
मेरा जैसा हाल हो गया तो
दिल की बातें उसने समझी
उसे भी प्यार हो गया तो !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 चलो , निकल आते हैं इस भीड़ से
0 टिप्पणियाँ