जो ऐसा हो गया तो Ghazal-prem-par-hindi

Ghazal-prem-par-hindi
जो ऐसा हो गया तो

कहीं प्यार हो गया तो

बातों ही बातों में तुझपे

एतबार हो गया तो

मुश्किल होगी तेरे लिए

तेरा भी दिल खो गया तो

जादू टोना टोटका भी करोगे

मेरा जैसा हाल हो गया तो

दिल की बातें उसने समझी

उसे भी प्यार हो गया तो !!!


इन्हें भी पढ़ें 👉 चलो , निकल आते हैं इस भीड़ से 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ