poem on love
रूठने वाले
रूठने वाले
जाना है तो जा
मगर मेरी भी बात
सुनते जा
अभी जा रहे हो
मगर एक दिन पछताओगे
तुम हमारी तरह
प्यार कहॉं पाओगे
तुम्हें हक़ है
अपनी मर्जी से जीने का
मगर ये हमारी तरह चाहने वाला
कहां पाओगे !!!
poem on love
रूठने वाले इसलिए नहीं रूठते
उसका कोई है जो मानेंगी बात
जो करेंगी शिकायत आज !!!!
रूठना मनाना
रिश्तों को परिभाषित करते हैं
कम या ज्यादा
नजदिकियां बताती है !!!
0 टिप्पणियाँ