poem of love
जब भी तुम उदास हो जाओ
मेरी कविताएं पढ़ लेना
तेरी उदासी बिखर जाएंगी
और तेरे मन की रिक्तता में
मेरी कविताएं गुंजित होगी
जहाॅं मेरे शब्द शब्द में
मेरे प्यार का अपनापन मिलेंगे
तेरे हर दर्द सिलेंगे
क्योंकि मेरे हर शब्दों में तुम हो
जहाॅं मेरे प्यार के फूल खिले हुए मिलेंगे
मेरी कविताओं के शब्द शब्द में
जिसे एक बार महसूस करो
मेरी कविताओं में
मेरे प्यार की खुशबूओं को
अपने हृदय में
मेरी कविताओं में!!!
poem of love
जब तुम उदास हो जाओगे
जिंदगी कविता जैसी प्यारी नहीं होगी
एक भाव ढूंढने से नहीं मिलेगा
जिसमें ठहरता हो मन
उदासी जीवन की मृत्यु है
जैसे तुम अब जी रहे हो
बिना विश्वास के !!!!!
तुम्हारी उदासी को
मैंने अपने प्रेम से भर न पाया
क्योंकि तुम्हारी सारी भावनाएं
मर चुकी है !!!!
0 टिप्पणियाँ