रुकने का मतलब नहीं Ghazal Motivational

Ghazal Motivational

 रुकने का मतलब नहीं 

झुकने का मतलब नहीं 

गर तुम खुश हो तो यारों 

कहने का मतलब नहीं 

यदि जिद ही करना है तो 

लड़ने का मतलब नहीं

धूप का सफर अकेले ही सही 

कभी डरने का मतलब नहीं 

यदि दिल में नफरत हो तो 

चाहने का मतलब ही नहीं 

गोल गोल घुमाते हो बातों को 

सियासत का मतलब नहीं

रिश्ते यदि पाक साफ है 

दिखाने का मतलब नहीं 

समझ गए ढाई अक्षर प्रेम को

समझाने का मतलब नहीं !!!

Ghazal Motivational

आदमी का सलाह और ज्ञान

अपनी पहचान होती है

तुम्हें जीना है तो खुद ही फैसला करो 

जिसमें अपनी पहचान होती है !!!

इन्हें भी पढ़ें 👉ना जाने कहां हो तुम 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ