poem of love
तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी
बहुत खलती है
मैं जहॉं भी जाऊं
अधूरा सा लगता है
भीड़ में भी
तन्हा सा लगता है
और जब भी
मेरी नींद टूट जाती है
ख्वाब सजाते सजाते
ऑंखें खुल जाती है
अधूरे सपनों के साथ
बहुत पछताता है
मेरे अरमान
तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी से !!!
poem of love
तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी
कशक लेकर आती है
जैसे जिंदगी
तुम उधर ठहर गई
और मैं
बिन तेरे
अधूरा
कशक लिए जी रहा हूं
कैसे मिलन होगा
सोच रहा हूं !!!!
बिछड़ा भी तो ऐसे
दुबारा नहीं मिलेंगे जैसे
नफ़रत में बदलकर चली गई
हम उनके नहीं है जैसे !!!
इन्हें भी पढ़ें 👉 जरूरतों को मत पालो
![]() |
poem of love |
0 टिप्पणियाँ