जहॉं जाओगे वहॉं पाओगे ghazal-pyar-on-hindi

ghazal-pyar-on-hindi

 खुद से कैसे छुपाओगे

जहॉं जाओगे वहॉं पाओगे

बची कहॉं है मोहब्बत दुनिया में

तुम मेरे सिवा कहॉं पाओगे

इश्क हो जाएगा तो मुझे याद करोगे

इस दर्द का दवा कहॉं पाओगे

तुम अभी हंस लो बेशक मगर

रोओगे जिस तुम इश्क पाओगे !!!!

ghazal-pyar-on-hindi

जहां जाओगे वहां पाओगे 

प्रेम करों और हार जाओगे 

प्रीत की रीत यही है 

न मिले तो शोक में डूब जाओगे !!!!


प्रेम का अर्थ और शब्द 

वहीं दें पाते हैं 

जो प्रेम नहीं पाते हैं 

मिला हुआ आदमी को 

फुर्सत नहीं देते हैं 

प्रेम के शब्दों का अर्थ 

जानने के लिए !!!!!

ghazal-pyar-on-hindi



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ