रोकने की जरूरत नहीं
यदि दिल में मोहब्बत नहीं
उसे जाने दो जहां चाहत है
उसकी मर्जी से कोई दिक्कत नहीं
उसकी खुशी में मेरी खुशी है
इससे ज्यादा मेरी चाहत नहीं
जीओ और जीने दो यारों
इससे बेहतर इंसानियत नहीं !!!
मोहब्बत उसे कभी नहीं हो सकता
जो ठहरा ना हो किसी की बातों में
किसी के अहसासों को महसूस नहीं किया हो
गुज़र कर गई हवा
शीतलता को समाई न हो !!!!
0 टिप्पणियाँ