तुम भी ना Kavita-hindi_Cleverness

Kavita-hindi_Cleverness 

 तुम भी ना

पास आ के दूर हो

तेरी उदासी बताती है

जैसे ध्यान कहीं और हो

खुद को समेट कर

क्या पाया तुमने

मैं चाहता हूॅं कि

तुम मशहूर हो !!!

Kavita-hindi_Cleverness

तुम भी ना 

सोचना बंद कर दिए 
उसने जो दिखाया 
वहीं देखें 
जबकि तुम्हें देखना था 
जिसे वो छुपा रहा था !!! 

बताया कुछ और 
दिखाया कुछ और 
इतने समझदार नहीं थे 
बहकाया, समझाया 
दूसरों की गलतियों पर 
अपना बताया कुछ और !!!!!

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ