Kavita-hindi_Cleverness
तुम भी ना
पास आ के दूर हो
तेरी उदासी बताती है
जैसे ध्यान कहीं और हो
खुद को समेट कर
क्या पाया तुमने
मैं चाहता हूॅं कि
तुम मशहूर हो !!!
Kavita-hindi_Cleverness
तुम भी ना
सोचना बंद कर दिए
उसने जो दिखाया
वहीं देखें
जबकि तुम्हें देखना था
जिसे वो छुपा रहा था !!!
बताया कुछ और
दिखाया कुछ और
इतने समझदार नहीं थे
बहकाया, समझाया
दूसरों की गलतियों पर
अपना बताया कुछ और !!!!!
0 टिप्पणियाँ