अपने नहीं हुए हम Kavita-hindi-pyar-par-hindi

Kavita-hindi-pyar-par-hindi

 अपने नहीं हुए हम

खुद के लिए फुर्सत मिले कम

जीता रहा जिंदगी तेरे लिए

मगर मुझे बदले में प्यार दिए कम

मेरी शिकायत तुमसे नहीं थी

ऐसी फुर्सत मिले हमें कम !!!

Kavita-hindi-pyar-par-hindi

अपने नहीं हुए हम

दुनिया देखें खुद को कम

न हौसला हुआ

न फैसला हुआ

हारे ज्यादा

जीते कम !!!

मिला कुछ नहीं

गिला कुछ नहीं

भटकते रहे

रास्ता कुछ नहीं

चाहत की उम्मीद में

अपना कुछ नहीं

कोई जीत लेता भरोसा

ऐसा कुछ नहीं  !!!


बरसना था उतना ही

हंसना था उतना ही

किचकिच हो गई धरती

दांत निकल गया उतना ही !!!




Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ