कशमकश बढ़ती गई

Kavita-hindi-prem

 कशमकश बढ़ती गई

तेरे आने की आहट से

कशमकश बढ़ती गई

तेरे जाने की खबर से

तेरे सिवा क्या है मेरे पास जिंदगी

तुम ठहरों मेरे पास जिंदगी

मेरे दिल को आराम होगा

कशमकश का न नाम होगा

हमेशा के लिए !!!!


कहने के लिए दिल की बात बेताब है

सामने आएगी जिंदगी तो हालात खराब है !!!

Kavita-hindi-prem

वो कह देती है दिल की बात

हम ढूंढते रह जाते हैं एक अवसर

हमें उसकी परवाह थी

उसने हमें अवसर न दिया

शायद हम ही नासमझ हैं

जिसे नहीं एतबार 

जो उसके दिल को सुन लेते हैं

हर बार  !!!

-राजकपूर राजपूत 

इन्हें भी पढ़ें 👉 हमारे शब्द हमारी पहचान 

Kavita-hindi-prem
कशमकश बढ़ती गई 


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ