न जाने कैसे Kavita-hindi-prem-ki

Kavita-hindi-prem-ki

 न जाने कैसे

भरोसा कर लिया

तेरे प्यार का

जबकि तुम लायक नहीं हो

मेरे प्यार का

अगर कह दूॅं तो

दिल टूटेगा

न कहूॅं तो भी

मेरा दिल टूटेगा

अजीब कशमकश में

फंसा हूॅं जिंदगी

न जाने कैसे

सबूत दूॅं

अपने एतबार का

तुम्हें जब भी देखूॅ

प्यार आता है

शायद ! 

अपने दिल से हारा हूॅं

तेरे हर लफ्जों पे

एतबार आता है

मैं सोच नहीं पाता हूॅं

न जाने कैसे

मेरे सीने में

तेरे लिए 

बेइंतहा प्यार आता है !!!!

Kavita-hindi-prem-ki

सबूत मैं पेश कर देता 

लेकिन तुम्हें यकीन नहीं होगा 

यक़ीन के लिए 

तेरे दिल में प्यार न होगा 


वकील ने केस उन्हीं का लड़ा 

जिन्होंने पैसे दिए 

वैसे वकील तो सच जानता है सब-कुछ 

लेकिन पैसों के खातिर 

न्याय न देगा !!!!



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ