यक़ीनन जीत होगी

यक़ीनन जीत होगी 


 यक़ीनन जीत होगी

आज नहीं तो कल होगी

तू कोशिश करते रह प्यारे

एक दिन मेहनत सफल होगी

हॉं, धूप से बदन कुम्हलाएगा मगर

मुसीबत कोशिशों से विफल होगी

मुझे किसी ने दर्द दिया है इतना

मेरे हर लफ्ज़ अब गजल होगी

मेरी बात मानो तुम चलो साथ मेरे

साथ चलने से जिंदगी सरल होगी


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ