आधे रास्ते लौट आए
तेरी याद आई और लौट आए
सोचता हूॅं ये प्यार कहॉं मिलेगा
तेरा ख्याल आया और लौट आए
दुनिया में ग़म बहुत है यारों
उसे देखते ही मेरे सुकूं लौट आए
अब जाके दिल को करार आया
उसके आते ही पुराने दिन लौट आए !!!!
मैं कितना पिछड़ गया
तुम्हारे साथ नहीं आ पाया
तुमने पेड़ काटे
मैंने मना किया
तुमने मुझे समझाया
विकास के नाम पर
काटना पड़ता है
तर्को से हरा दिया
और मैंने जरूरी मान लिया
तुमने नदी की धार मोड़ी
मैंने मना किया
उस वक्त भी तुमने
सुविधाओं का नाम दिया
भोग की चीजें हैं
आजकल हर चीज
भावनाओं में नहीं बहते हैं
तुमने प्यार - व्यार को
हार्मोन्स की उत्पत्ति बताया
मुझे समझाया
और मैं हार गया !!!!
मैं कितना पिछड़ गया
तुम्हारे साथ नहीं आ पाया
तुमने पेड़ काटे
मैंने मना किया
तुमने मुझे समझाया
विकास के नाम पर
काटना पड़ता है
तर्को से हरा दिया
और मैंने जरूरी मान लिया
तुमने नदी की धार मोड़ी
मैंने मना किया
उस वक्त भी तुमने
सुविधाओं का नाम दिया
भोग की चीजें हैं
आजकल हर चीज
भावनाओं में नहीं बहते हैं
तुमने प्यार - व्यार को
हार्मोन्स की उत्पत्ति बताया
मुझे समझाया
और मैं हार गया !!!!
0 टिप्पणियाँ